इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को बड़ी जीत मिली। भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की इसी सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली, क्योंकि सीरीज का एक मैच बारिश के कारण रद हो गया था। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच शुक्रवार 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
टीम इंडिया ने श्रीलंका को चटाई धूल